BB Nimbalkar, born December 12, 1919, was a prolific scorer in domestic cricket, Nimbalkar’s eventful 443 not out scored for Maharashtra in 1948 remains the highest individual First-Class score by an Indian batsman. He was often described as "the man who nearly beat Bradman" as, at that time, his knock was second only to the Australian legend's 452 not out as the highest first-class innings.
डॉन ब्रैडमैन को क्रिकेट का असली डॉन कहा जाता है. अपने समय में डॉन ब्रैडमेन ने क्रिकेट पर राज किया. आंकड़ें ही डॉन ब्रैडमेन के डॉन होने का सुबूत है. टेस्ट क्रिकेट, जिसे क्रिकेट की असली परीक्षा कहा जाता है, खेल के इस प्रारूप में भी सर डॉन ब्रैडमैन ने 99.94 के औसत से रन बनाए हैं, जो कि किसी अजूबे से कम नहीं है. डॉन ब्रैडमैन के ऐसे कई रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना आज भी किसी क्रिकेटर के बस की बात नहीं है लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में भी एक ऐसा क्रिकेटर पैदा हुआ था, जो अगर चाह लेता तो ब्रैडमैन के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इस शानदार रिकॉर्ड को पल भर में तोड़ देता.
#DonBradman #BBNimbalkar #TestCricket